व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के मारियुपोल पहुंचे, खुद चलाई कार

वीडियो कैप्शन, व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के मारियुपोल पहुंचे, खुद चलाई कार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अचानक मारियुपोल शहर पहुंचे.

क्रेमलिन की तरफ़ ले जारी फ़ुटेज में वो ख़ुद कार चलाते हुए दिख रहे हैं.

रूस यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार पुतिन मारियुपोल गए हैं.

इस युद्ध के दौरान यूक्रेन के इस शहर में काफ़ी तबाही देखने को मिली है.

पिछले साल रूसी सेना ने इस पर अपना नियंत्रण कर लिया था.

बताया जा रहा है कि पुतिन ने वहां के निवासियों से मुलाक़ात की वो कई इमारतों में गए और वहां निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया.

वहीं यूक्रेन ने पुतिन के इस दौरे की निंदा की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)