ऑस्ट्रेलिया: जब बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां नदी की सतह पर आ गईं

वीडियो कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया: जब बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां नदी की सतह पर आ गईं

ऑस्ट्रेलिया के एक इलाके में जब लोग सुबह उठे तो उन्होंने कुछ ऐसा देखा जो उनके दिल को तोड़ देने वाला था.

शुक्रवार को वहां नदी में लाखों की संख्या में मछलियां मर गई थीं.

सबसे पहले ये घटना न्यू साउथ वेल्स के मेनिन्डी कस्बे में हुई.

नदी की देखभाल करने वाली अथॉरिटी का कहना है कि डार्लिंग-बाका नदी पर हीट वेव (लू के थपेड़ों) का असर पड़ा है और मछलियों के मरने के पीछे की वजह यही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कस्बे में इतनी बड़ी संख्या में मछलियों के मरने की ये अब तक की बड़ी घटना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)