जापान रॉकेट भेज रहा था, लिफ्टऑफ भी हुआ, लेकिन उसके बाद कहानी बदल गई

जापान का नेक्स्ट जनरेशन H3 रॉकेट मंगलवार को उड़ान भरने में नाकाम साबित हुआ.

मिशन नाकाम होने के बाद जापानी स्पेस एजेंसी ने डिस्ट्रक्ट कमांड जारी कर दी.

ये घटना जापान की अंतरिक्ष एजेंसी JAXA के लिए बड़ा झटका है क्योंकि पिछले महीने अपनी पहली कोशिश में भी ये रॉकेट नाकाम साबित हुआ था.

इसमें पहले चरण का सेपेरशन योजना के मुताबिक रहा. लेकिन इसके बाद रॉकेट में दिक्कत के संकेत साफ़ तौर पर दिखने लगे थे.

लाइव फ़ीड को भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. जब ये फीड बहाल हुई तो कमांड सेंटर ने रॉकेट नाकाम होने की घोषणा की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)