ग्रीस में हुए भीषण ट्रेन हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
दो तेज़ रफ़्तार ट्रेन और उनके बीच हुई ज़बरदस्त टक्कर. ये सीसीटीवी फुटेज ग्रीस में हुए ट्रेन हादसे का है.
इसमें दूर से आती ट्रेन की हल्की रोशनी नज़र आ रही है. फिर टक्कर होने के बाद ज़ोरदार रोशनी चारों ओर फैल जाती है.
मंगलवार रात ग्रीस में एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई थी. ग्रीस के प्रधानमंत्री ने इस हादसे को ‘दुखद मानवीय ग़लती’ बताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)