रोबोट पिघला, आकार बदला और लैब के जेल से भाग निकला
ये आपको लेगो फ़िगर और टर्मिनेटर 2 फ़िल्म के टी-1000 के बीच जैसा कुछ लग सकता है.
ये आकार बदलने वाला रोबोट है, जो पिघलकर एक छोटे से जेल की सलाखों के बीच से बाहर निकल रहा है.
अमेरिका और चीन के रिसर्चर ने ऐसा मैटेरियल तैयार किया है, जो मैग्नेटिक फील्ड के हिसाब से रिएक्ट करता है और जिसे आने वाले समय में मेडिकल प्रक्रियाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है.
टीम का कहना है कि ये रोबोट उछल सकता है और सीढ़ी भी चढ़ सकता है.
वीडियो सौजन्य: Sun Yat-sen और Carnegie Mellon यूनिवर्सिटी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आपयहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)