FPO वापस लेने के फ़ैसले पर बोले गौतम अदानी

अदानी एंटरप्राइज़ेज़ ने बुधवार देर रात पूरी तरह से सब्सक्राइब हुए 20,000 करोड़ रुपये के अपने फ़ॉलो-ऑन पब्लिक ऑफ़र (एफ़पीओ) को वापस लेने का फ़ैसला किया है.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसी के बीच अदानी समूह ने ये बड़ा क़दम उठाते हुए सबको हैरान कर दिया है.

बीती रात समूह की ओर से एक बयान जारी कर कहा कि एफ़पीओ में लगाए गए सभी निवेशकों के पैसे वापस किए जाएंगे.

अब गुरुवार की सुबह अदानी एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड के मालिक गौतम अदानी ने वीडियो बयान जारी कर इस फ़ैसले के पीछे की मंशा बताई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)