कभी ढोती थीं मैला, अब हैं डिप्टी मेयर

वीडियो कैप्शन, कभी ढोती थीं मैला, अब हैं डिप्टी मेयर

गया की सड़कों पर क़रीब तीन दशक तक हाथ में झाड़ू थामे सफाई करने वाली चिंता देवी अब लोगों का अभिवादन स्वीकार करने में व्यस्त रहती हैं.

चिंता देवी आज गया शहर के लिए योजना बनाने वाली बन गई हैं. जिन महापुरुषों की मूर्तियों के आसपास कभी वो झाड़ू लगाती थीं आज उन्हीं मूर्तियों को वो माला पहना रही हैं.

अब वो सरकारी कार्यक्रमों की अतिथि होती हैं अधिकारियों और चाहने वालों की भीड़ में दिखती हैं.

वीडियो: चंदन जजवाड़े

एडिटिंग: सदफ़ ख़ान

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)