You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दिल्ली की सर्द रातें और सड़क पर बीमार-तीमारदार
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स), दिल्ली को देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक माना जाता है.
यहां देश के अलग-अलग गांव, ज़िले, राज्य से लोग इलाज की दरकार में आते हैं.
इस वक़्त दिल्ली में कड़ाके की ठंड है और ऐसे ही हज़ारों लोग एम्स दिल्ली में अपने-अपने परिवारवालों के साथ इलाज कराने आए हैं.
कई लोगों को अस्पताल के अंदर जगह मिल जाती है लेकिन सैकड़ों ऐसे लोग भी हैं जो अंदर जगह नहीं हासिल कर पाते तो आसपास की सड़कों, अंडरपास, बस शेल्टर को ठहरने की जगह बना लेते हैं.
वीडियो में ऐसे ही लोग नज़र आ रहे हैं, सबकी अपनी-अपनी अलग मजबूरियां हैं.
नसीम भी अपनी बेटी का इलाज कराने मेरठ से दिल्ली के एम्स आई हुई हैं.
इन्होंने एक आग हादसे में अपने तीन बच्चों को खो दिया था. अब इनकी एक बेटी की आंखों में दिक्कत है तो वहां के अस्पताल ने एम्स रेफर किया है. लेकिन इन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि वो कहां रुककर एम्स में नंबर लगाएं और इलाज कराएं.
ऐसे ही कई दूसरे राज्यों से आए लोग भी बस शेल्टर, अंडरपास और सड़कों पर ठहरने की अपनी मजबूरियां बता रहे हैं.
देखिए ये पूरा वीडियो.
रिपोर्ट: अभय कुमार सिंह
वीडियो: संदीप यादव
एडिट: संदीप यादव/शाहनवाज़ अहमद
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)