एमेज़ॉन कर रहा है बड़े पैमाने पर छँटनी
ई-कॉमर्स की दुनिया की बड़ी कंपनी एमेज़ॉन इस महीने अपने 18,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है.
पहले ये संख्या कम बताई जा रही थी, लेकिन अब तय हो गया है कि कंपनी के 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना होगा.
इनमें से अधिकतर कर्मचारी एमेज़ॉन स्टोर्स में दुनिया के अलग-अलग देशों में काम कर रहे थे.
एमेज़ॉन का कहना है कि जिन कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है, उन्हें मुआवज़ा के साथ हेल्थ बेनेफ़िट्स भी मिलेंगे और नए रोज़गार की तलाश में उनकी मदद भी की जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)