दिल्ली कंझावला मामले में नया सीसीटीवी फ़ुटेज और नई जानकारियां मिलीं
दिल्ली के कंझावला में नए साल की पहली सुबह 20 वर्षीय युवती की कथित सड़क हादसे में मौत को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
इस मामले में एक निजी होटल के मैनेजर के हवाले से कई जानकारियां मिली हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, रविवार तड़के टक्कर के बाद युवती का शरीर गाड़ी में फंस गया था और 10-12 किलोमीटर तक कार के साथ घिसटता रहा.
पीड़ित की मां और बाकी परिजन 'पुलिस की थ्योरी' पर सवाल उठा रहे हैं. गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी है.
इस बीच, सोशल मीडिया पर इस केस से जुड़े कई सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहे हैं.
इनमें से एक वीडियो में मृतक युवती के साथ एक लड़की दिखाई दे रही है. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)