अदानी ग्रुप का हिमाचल प्रदेश में सीमेंट कारखाना क्यों बंद हुआ?
हिमाचल प्रदेश के सोलन और बिलासपुर ज़िलों में पिछले तीन दशकों से चल रहे दो सीमेंट प्लांट्स 15 दिसंबर 2022 को अचानक बंद कर दिए गए.
इन फ़ैक्टरियों का अधिग्रहण अदानी ग्रुप ने सितम्बर 2022 में ही किया था.
जब ये प्लांट्स बन रहे थे उस वक़्त स्थानीय लोगों की ज़मीनों का अधिग्रहण हुआ था.
इन इलाक़ों के लोगों को उम्मीद थी कि अपनी उपजाऊ ज़मीन इन प्लांट्स के लिए देकर वो ये सुनिश्चित कर लेंगे कि उनके बच्चों को रोज़गार की तलाश में कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा.
इन फ़ैक्टरियों में रोज़गार तो मिला पर हिमाचल के गिने-चुने लोगों को मिला.
हज़ारों लोग पिछले कई सालों से इन प्लांट्स के साथ ट्रांसपोर्टेशन के बिज़नेस में जुड़ते चले गए थे, वे आज मझधार में फंसे हैं क्योंकि इन प्लांट्स के बंद होने से हज़ारों ट्रक सड़क पर खड़े हो गए हैं.
कैसे बनी ये स्थिति? यही पता लगाने की कोशिश की बीबीसी संवाददाता राघवेंद्र राव ने इस ख़ास रिपोर्ट में.
वीडियो: शाहनवाज़ अहमद
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)