फ्रांस की राजधानी पेरिस में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन
फ्रांस के पेरिस में इन दिनों सड़कों पर जमकर बवाल देखने को मिल रहा है.
यहां बड़ी संख्या में कुर्द प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं और पुलिसकर्मियों के साथ उनकी भिड़ंत हो रही है.
23 दिसंबर को कुर्द सांस्कृतिक केंद्र के करीब हुई. गोलीबारी के विरोध में ये लोग सड़कों पर उतरे हैं. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 3 लोग घायल हुए थे.
इसके बाद से पेरिस में ये हिंसक प्रदर्शन भड़क उठा. 23 दिसंबर को हुई गोलीबारी में पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये एक नस्ली हमला था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं