चीनी पीएम को मारने के लिए किसने रखा था भारतीय विमान में बम - विवेचना
हांग-कांग के काई टाक हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का एक चार्टर्ड विमान 'कश्मीर प्रिंसेज़' चीन के प्रधानमंत्री का इंतज़ार कर रहा था.
विमान के टेक-ऑफ़ के समय से कुछ समय पहले उसके कप्तान डीके जटार के पास एक रेडियो संदेश आया कि चीन के प्रधानमंत्री ने अंतिम समय पर अपनी यात्रा रद्द कर दी है.
उनसे कहा गया कि अब वो उड़ान भर सकते हैं. विमान ने ठीक 1 बजकर 26 मिनट पर हांग-कांग हवाईअड्डे से टेक-ऑफ़ कर लिया. जटार जिस विमान को उड़ा रहे थे वो लॉकहीड कंपनी का एल-749 कॉन्सटेलेशन विमान था.
विमान को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में उतरना था. उस विमान में कैप्टन के अलावा सात कर्मी और 11 यात्री सवार थे. उनमें से अधिकतर चीनी प्रतिनिधि थे जो बांडुंग सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे.
विमान को हवा में उड़े पाँच घंटे बीत चुके थे, तभी उसके कॉकपिट में एक ज़ोरदार धमाका हुआ. एक सेकेंड के अंदर ही विमान के एक इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं.
क्या थी पूरी कहानी बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में.
वीडियो: देवाशीष
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)