चीन में फिर बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, भारत के लिए कितनी बड़ी चिंता?

वीडियो कैप्शन, चीन में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद कैसे हैं हालात, भारत के लिए कितनी चिंता?

चीन में कोविड ने एक बार फिर कहर बरपा रखा है. उससे भी बड़ी मुश्किल ये है कि वहां कोरोना संक्रमण अब तक की सबसे तेज़ रफ़्तार से बढ़ रहा है.

पिछले हफ्ते वहां लगभग 10 लाख कोविड के नए मामले आए और अब तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि वहां आने वाले वाले दिनों में कोरोना का संक्रमण पीक पर पहुंच सकता है.

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि देश में आने वाले कुछ महीनों में कोविड 19 से 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते है. कई जानकार तो ये भी डर जता रहे हैं कि कोरोना की इस लहर से चीन की लगभग 60 फ़ीसदी आबादी प्रभावित हो सकती है. अमेरिकी मीडिया संस्था एनपीआर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार इसका मतलब है कि धरती की 10 फ़ीसदी आबादी आने वाले 90 दिनों में कोरोना से संक्रमित हो सकती है.

वीडियो: सारिका सिंह और मनीष जालुई

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)