तवांग पहुंचने के लिए बनाई जा रही ख़ास सुरंग
अरुणाचल प्रदेश में 13 हज़ार फुट की ऊंचाई पर सेला दर्रा सुरंग बनाई जा रही है.
ये बाई-लेन रोड टनल है और इसका निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है.
ये दर्रा असम में गुवाहाटी और तवांग के बीच सभी मौसम में कनेक्टिविटी देगा. सीमा सड़क संगठन (BRO) ये टनल बना रहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि इसका निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसे भारत की सुरक्षा ज़रूरतों के हिसाब से महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. सेला पास में दो सुरंग बनाई जा रही हैं.
इस परियोजना में दो सड़कों का निर्माण भी शामिल है. जिसमें से एक सात किलोमीटर और दूसरी 1.3 किलोमीटर होगी. हाल ही में तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)