जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द के इस्तेमाल पर विदेश मंत्री ने जताई आपत्ति
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने आज लोकसभा में कहा कि जवानों के लिए पिटाई जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होने चाहिए.
एस.जयशंकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान का जवाब दे रहे थे. उन्होंने अपने जबाव में कहा कि "हमें सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर अपने जवानों की आलोचना नहीं करनी चाहिए. हमारे जवान यांगसे में 13 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर सीमा की रक्षा में तैनात हैं. पिटाई जैसे शब्द वो डिज़र्व नहीं करते."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)