नॉर्थ-ईस्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा विवाद पर क्या बोले?

वीडियो कैप्शन, नॉर्थ-ईस्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीमा विवाद पर क्या कहा?

पीएम मोदी ने आज मेघालय में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. वह पूर्वोत्तरीय परिषद की गोल्डन जुबली कार्यक्रम में पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने मेघालय में पूर्वोत्तर भारत में बीजेपी सरकार के विकास के प्रयासों पर बात की और पिछली सरकारों पर हमला बोला.

पीएम मोदी ने फ़ीफ़ा विश्व कप का ज़िक्र करते हुए फ़ुटबॉल की भाषा में कहा, ''पिछले आठ वर्षों में उत्तर-पूर्व के विकास से जुड़ी अनेक रुकावटों को हमने रेड कार्ड दिखा दिया है. भ्रष्टाचार, भेदभाव, भाई-भतीजावाद, हिंसा, प्रोजेक्ट्स को लटकाना, भटकाना, वोट बैंक की राजनीति को बाहर करने के लिए हम ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)