एस जयशंकर और पाकिस्तानी पत्रकार के बीच हुई बातचीत क्यों हो रही है वायरल?
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के एक पत्रकार के बीच सवाल-जवाब का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान के पत्रकार ने आतंकवाद के मुद्दे पर जयशंकर के सामने एक सवाल दाग़ा और जयशंकर ने उसका जो जवाब दिया, वो सुनने लायक है.
इससे इतर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक अहम बैठक में कहा है कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है.
पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने बीते बुधवार इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुनिया भर में किसी देश ने भारत से बेहतर आतंकवाद का इस्तेमाल नहीं किया है.
इसी बयान पर पलटवार करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि ''मुझे पता है कि हम बीते ढाई साल कोविड से जूझे हैं. इसकी वजह से हम में से ज़्यादातर लोग ब्रेन फ़ॉग से जूझ रहे हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)