बिहार में सीटीईटी-बीटीईटी अभ्यर्थियों पर फिर चली लाठी
बिहार की राजधानी पटना के व्यस्ततम चौराहे ‘डाक बंगला चौराहे’ पर प्रदर्शन कर रहे सीटीईटी-बीटीईटी की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों पर एक बार फिर से लाठीचार्ज हुआ है.
सीटीईटी अभ्यर्थी पिछले कई महीनों से विज्ञप्ति जारी करने और बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
आज (मंगलवार) से बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है और सीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा घेराव का कॉल दिया था.
आज सीटीईटी अभ्यर्थी जब गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहे की ओर बढ़े तो उन्हें डाकबंगला चौराहे पर ही रोक लिया गया. कई घटों तक डाकबंगला चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रही.
क़रीब तीन महीने पहले भी शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ था. तब एक तिरंगा लिए सीटीईटी अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज करने पर पटना के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के के सिंह को सस्पेंड तक कर दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)