अरुणाचल प्रदेश के सांसद बोले, झड़प में चीन की सेना को ज़्यादा नुक़सान
अरुणाचल प्रदेश पूर्व के भाजपा सांसद तापिर गाओ ने कहा है कि तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में चीन के सैनिकों को ज़्यादा नुक़सान पहुंचा है.
भारतीय सेना ने 9 दिसंबर, शुक्रवार को भारत और चीन के जवानों के बीच झड़प होने की पुष्टि की है.
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन और भारत के सैनिकों की झड़प के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार की ओर से संसद में बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि चीन से झड़प में भारत के एक भी सैनिक की मौत नहीं हुई है.
सोमवार की शाम ख़बर आई थी कि चीनी सैनिकों और भारत के सैनिकों की बीच झड़प में दोनों देशों के कई सैनिक ज़ख़्मी हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)