गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर विदेशी मीडिया ने क्या कुछ लिखा
गुजरात में बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ जीत और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत की ख़बरों से भारत से छपने वाले आज के अख़बार पटे दिखे. यहाँ तक कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी चुनाव की ख़बरों का ज़िक्र दिखा.
पाकिस्तान से छपने वाले डॉन अख़बार ने चुनावों से जुड़ी रिपोर्ट की हेडलाइन लगाई है- अहम चुनावों में भारत के विपक्ष ने बाज़ी मारी.
अख़बार लिखता है कि दो राज्यों में विधानसभा चुनाव, राजनीतिक नज़रिए से अहम दिल्ली के एमसीडी चुनाव और कुछ इलाक़ों में हुई उपचुनावों के नतीजों से संकेत मिलता है कि बीजेपी कमज़ोर हो रही है जबकि भारत का बँटा हुआ विपक्ष साथ आ रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)