गुजरात को लेकर अरविंद केजरीवाल के दावे हुए फ़ेल, क्या कह रहे हैं लोग

वीडियो कैप्शन, गुजरात को लेकर अरविंद केजरीवाल के दावे हुए फ़ेल, क्या कह रहे हैं लोग

आज से क़रीब दस दिन पहले 28 नवंबर 2022 को एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवाल पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल केजरीवाल बोले कि भरोसे के साथ "कह सकता हूं कि मेरे सर्वे के अनुसार गोपाल इटालिया भारी मार्जिन से जीत रहे हैं और ये मैं लिखकर दे सकता हूं."

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. इस नोट में केजरीवाल ने तीन भविष्यवाणियां की थीं. लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद उनके तीनों दावे फेल हो गए.

केजरीवाल ने अक्तूबर 2022 में दावा किया कि आईबी की एक रिपोर्ट आई है जिसके अनुसार अभी गुजरात में चुनाव हों तो यहां 'कम मार्जिन से' आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

केजरीवाल ने दावा किया कि 27 साल बाद प्रदेश में लोगों को बीजेपी से छुटकारा मिलेगा. लेकिन चुनाव नतीजों के बाद इन दावों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले रहे हैं. कई लोग लिख रहे हैं कि केजरीवाल 'अतिउत्साही हो गए थे.'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)