चुनाव में कामयाबी के बाद क्या बोलीं रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा

वीडियो कैप्शन, चुनाव में कामयाबी के बाद क्या बोलीं रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात चुनावों में जीत की ओर बढ़ रही हैं. इस अवसर पर उन्होंने अपने पति रवींद्र जडेजा की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि इस पूरे सफ़र में उनके पति ने उनका पूरा साथ दिया और हर समय मोटिवेट करते रहे.

वहीं दूसरी ओर गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की जनता और सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है और कहा है कि गुजरात में बीजेपी ने इतिहास रचने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि इस जीत ने दिखाया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान हो सभी पूरे दिल से भाजपा के साथ हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)