BBC 100 Women: क्यों परेशान थीं गायक बिली आइलिश
सिर्फ 14 साल की उम्र में बिली आइलिश म्यूज़िक इंडस्ट्री का चमकता सितारा बनकर उभरीं. इस साल ग्लैस्टनबरी फ़ेस्टिवल में छाने वाली वो सबसे युवा कलाकार थीं.
उन्होंने जेम्स बॉन्ड की फ़िल्म ‘No Time to Die’ में गाने के लिए ऑस्कर पुरस्कार भी जीता.
हाल में अपने वर्ल्ड टूर की आख़िरी रात उन्होंने BBC 100 WOMEN के लिए बीबीसी संवाददाता मेघा मोहन को अपना इंटरव्यू दिया और कई मुद्दों पर बात की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)