क्या धारावी की कायापलट कर देंगे अडानी?

वीडियो कैप्शन, क्या धारावी की कायापलट कर देंगे अडानी?

मुंबई के धारावी को एशिया की 'सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती' के रूप में जाना जाता है.

यहां एक-एक कमरे में लोगों का पूरा परिवार रहता है. एक दीवार से दूसरी दीवार की दूरी ज़्यादा नहीं होती और ऐसी ही चार दीवारों से घिर कर लोगों के घर हैं.

जिसे बाहर की दुनिया झुग्गी कहती है और ऐसी ही हज़ारों झुग्गियों से बना है धारावी. धारावी की कायापलट करने का इंतज़ार यहां के लाखों बाशिंदे कर रहे हैं. लेकिन उनका यह सपना कब पूरा होगा और धारावी की री-डेवलपमेंट परियोजना कब परवान चढ़ेगी, आज के वीडियो में इसी की बात.

रिपोर्टः दीपाली जगताप

आवाज़ः नवीन नेगी

वीडियो एडिटः दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)