चमकते गुजरात की अलग तस्वीर दिखाते चेहरे
साबरमती रिवरफ्रंट, भाजपा के गुजरात मॉडल की शानदार तस्वीर पेश करता है- यहां चमकते अटल ब्रिज पर दिन में हजारों लोग घूमने आते हैं. लेकिन साबरमती रिवर फ्रंट से करीब दस किलोमीटर दूर गुजरात की एक और तस्वीर भी है.
कूड़े कचरे के पहाड़ के बीच बसा वो इलाका जो शहर की गंदगी के साथ अपनी दुख दर्द को समेट कर बीते 20 साल से विकास की राह देख रहा है. सिटीजन नगर.. ये अहमदाबाद का वो मोहल्ला है जो साल 2002 में गुजरात दंगों के बाद बसाया था- 20 साल में गुजरात में बहुत कुछ बदल गया, लेकिन सिटीजन नगर की जिंदगी अब भी ठहरी हुई है- यहां हमारी मुलाकात हुई खातून बेन से, जो 20 साल पहले अपना पुश्तैनी घर छोड़ यहां नई जिंदगी शुरू करने आईं थीं.
वीडियो: अभिनव गोयल और शाहनवाज़ अहमद
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)