गुजरात का वो गांव जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची

वीडियो कैप्शन, गुजरात का वो गांव जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची

यह गुजरात के बनासकांठा ज़िले के वाव तालुके का गांव है.

यह गांव भारत-पाकिस्तान सीमा से 30 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां की आबादी क़रीब 1700 है.

राज्य सरकार के गुजरात पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने यहां 700 मेगा वॉट का एक अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट बनाया है. लेकिन फिर भी जो लोग इस गांव में रहते हैं, उन्हें अभी तक बिजली की सुविधा नहीं मिल सकी है.

इस पर गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड का कहना है कि रबारी समुदाय के 200 घर गांव से दूर खेतों में बने हैं. उन घरों में सोलर लाइट की सुविधा दी गई है लेकिन बिजली के तार का कनेक्शन नहीं है क्योंकि ये घर इधर-उधर बिखरे हुए हैं. ऐसे में अगर समुदाय के लोग बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन करते हैं तो कंपनी उन्हें औपचारिकताएं पूरी करने पर ये सुविधा देगी.

कंपनी का कहना है कि उसके पास बिजली के कनेक्शन का ऐसा कोई आवेदन पेंडिंग नहीं है.

रिपोर्ट: हरिता कांडपाल

वीडियो: रोहित लोहिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)