इतनी बड़ी गोल्डफ़िश कि दोनों हाथों से भी नहीं उठाई जा सकी

वीडियो कैप्शन, इतनी बड़ी गोल्डफिश कि दोनों हाथों से भी नहीं उठाई जा सकी

ऐसा नज़ारा कम ही देखने को मिलता है क्योंकि छोटी-छोटी गोल्डफ़िश कई घरों में सजावट का काम करती हैं.

लेकिन यहां मामला कुछ अलग है. एंडी हैकेट की क़िस्मत चमकी और उनके हाथ ऐसी गोल्डफ़िश लगी, जिसे उठाने के लिए उन्हें अपने दोनों हाथ इस्तेमाल करने पड़े.

इस मछली को ‘द कैरट’ नाम दिया गया है. जब इसका वज़न नापा गया कि तो ये 30 किलोग्राम की निकली.

आम तौर पर गोल्डफ़िश मछली कुछ इंच से ज़्यादा बड़ी नहीं होती और इन्हें घरों के एक्वेरियम में रखा और पाला जाता है.

लेकिन जो मछली हैकेट के हाथ लगी, वो कार्प फ़ैमिली की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)