पायल और यशविकाः दो लड़कियों के बीच प्यार और शादी की कहानी

यशविका और पायल शादी करके एकसाथ रहती हैं.

वो मुंबई के पास लोनावला में रहते हैं. इस समलैंगिक जोड़ी ने परिवार से दूर शादी रचाई .

यशविका और पायल का ‘यशाल व्लॉग्स’ नाम से यूट्यूब चैनल भी है.

उन्होंने अपनी शादी की हर रस्म इस यूट्यूब चैनल पर दिखाई. उन्होंने अपने प्यार और शादी तक के सफ़र को भी साझा किया.

वीडियोः मधु पाल, बीबीसी के लिए

एडिटिंगः परवाज़ लोन

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)