क़तर विश्व कप: ईरानी फ़ुटबॉल टीम के मैनेजर और बीबीसी संवाददाता में क्यों हुई नोंक-झोंक?

वीडियो कैप्शन, क़तर विश्व कप: ईरानी फ़ुटबॉल टीम के मैनेजर और बीबीसी संवाददाता के बीच नोंकझोंक

क़तर में चल रहे फ़ुटबॉल विश्व कप में ईरान ने आख़िरी लम्हों में ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए वेल्स को 2-0 से हरा दिया.

दूसरे हाफ़ में वेल्स के गोलकीपर को फ़ाउल करने की वजह से मैदान से बाहर भेज दिया गया था. ये टूर्नामेंट का पहला रेड कार्ड था.

मैच से पहले आज ईरानी टीम ने राष्ट्रगान गाया. लेकिन वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने पहले मैच से पहले ईरानी खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान नहीं गाया था.

इसे ईरान में चल रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के समर्थन के तौर पर देखा गया था. आज के मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ईरानी टीम के मैनेजर और बीबीसी संवाददाता के बीच नोंकझोंक हो गई.

बीबीसी संवाददाता शाइमा ख़लील ने ईरान के टीम के स्ट्राइकर मेहदी तरेमी से उनके देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बारे में उनकी राय जाननी चाही, जिसके बाद टीम के मैनेजर कार्लॉस क्योरोज़ ने कहा कि क्या किसी खिलाड़ी से कोई राजनीतिक सवाल पूछना जायज़ है.

बीबीसी संवाददाता और टीम के कोच के बीच हुई बहस को वहां मौजूद दूसरे पत्रकारों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)