जानिए क्या है 'राम वन गमन पथ', जिस पर हो रही है सियासत
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर आरोप लग रहे हैं कि उसने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी मुद्दों और 'एजेंडे' को चुरा लिया है और अब वो इनके सहारे प्रदेश में अपनी राजनीतिक नैया पार लगाने की कोशिश कर रही है.
इस राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी पर आरोप है कि वो भी न सिर्फ़ राम का दामन थामने की कोशिश कर रही है बल्कि 'सॉफ्ट-हिंदुत्व' की राजनीति भी कर रही है.
राम वन गमन पथ यानी वो इलाक़े जहां से राम, सीता और लक्ष्मण वनवास के दौरान गुज़रे थे या फिर पड़ाव डाला था. यहां 'राम वन गमन पथ' के विकास का काम ज़ोरों पर चल रहा है और इस योजना के तहत उन स्थानों को श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विकसित किया जा रहा है जहां के बारे में मान्यता है कि इन इलाकों में राम, सीता और लक्षमण ने प्रवास के दौरान विश्राम किया था.
छत्तीसगढ़ की सरकार के पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक अनिल साहू ने बीबीसी को बताया कि राम वन गमन पथ को विकसित करने का काम चरणबद्ध तरीक़े से हो रहा है और अलग-अलग चरण में अलग-अलग स्थानों को विकसित किया जा रहा है.
वीडियो: सलमान रावी और रोहित लोहिया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)