अफ्रीका की सलीमा फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में बना रही हैं नया कीर्तिमान

क़तर में फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज़ जल्द ही होने वाला है. 20 नवंबर से शुरू हो रहा ये आयोजन कई मायनों में ख़ास होगा, जिसमें एक पहलू ये भी है कि पहली बार फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में महिला मैच रैफ़री भी होंगी. सलीमा मुकानसांगा, मेंस अफ्रीका कप ऑफ नेशंस में रैफ़री का ज़िम्मा संभाल चुकी हैं और अब वे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में भी नया कीर्तिमान बनाने जा रही हैं. बीबीसी संवाददाता सेलेस्टीन कैरॉने ने क़तर जाने से पहले सलीमा से ट्रेनिंग के दौरान मुलाक़ात की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)