COVER STROY: खेरसोन से क्यों पीछे हटा रूस?
यूक्रेन जंग में रूस और राष्ट्रपति पुतिन को एक बड़ा धक्का लगा है.
रूस ने अपने सैनिकों को कब्ज़े वाले मुख्य शहर खेरसॉन से पीछे हटने का आदेश दिया है.
पिछले कुछ हफ्तों में यूक्रेन के सैनिक, धीरे-धीरे ही सही लेकिन खेरसॉन की तरफ़ लगातार बढ़ रहे थे.
इससे रूसी सैनिकों पर दबाव काफी बढ़ गया था और अब यूक्रेन में रूसी कमांडर ने ख़ुद ये माना कि खेरसॉन में रूसी सैनिकों तक रसद पहुंचाना अब संभव नहीं है.
इसका मतलब ये है कि रूसी सैनिक नीप्रो नदी के पश्चिमी किनारे से वापस लौटेंगे और फिर पूरब की तरफ़ बढ़ेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन रूस के इस एलान के बाद बहुत एहतियात से आगे बढ़ रहा है.
बीबीसी संवाददाता जेरेमी बोवेन ने बीते कुछ दिन खेरसॉन के बाहरी इलाके में फ्रंटलाइन पर बिताए. देखिए उनकी ये रिपोर्ट.