'पानी में आग लगाने वालों' से ऐसे लड़ रहे हैं सुयश

वीडियो कैप्शन, 'पानी में आग लगाने वालों' से ऐसे लड़ रहे हैं सुयश

सुयश तोषनीवाल भारत के कई गांवों में अंधविश्वास और भ्रम को दूर करने का काम करते हैं.

वो अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (ANIS) नाम के एक संगठन का हिस्सा हैं जो 'तंत्र-मंत्र' करने वाले और उनके 'चमत्कारों' की असलियत बताता है.

साल 1989 में डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर ने ANIS की स्थापना की थी. अंधविश्वास के ख़िलाफ़ मुहिम चलाने वाले दाभोलकर की 2013 में हत्या कर दी गई थी. ANIS ने साल 2013 में काला जादू उन्मूलन अधिनियम पारित कराने में मदद की थी. सुयश ने समाज के लिए अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी थी.

वीडियो: पीयूष नागपाल

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)