शंकर सिंह वाघेला: 'वाजपेयी को मेरे ख़िलाफ़ भड़काया गया'
शंकर सिंह वाघेला एक समय गुजरात में सबसे ताक़तवर नेताओं में गिने जाते थे.
लेकिन फिर समय ने करवट ली और जिस भाजपा के लिए वो दिन-रात काम किया करते थे, उससे अलग हो गए. लेकिन ये सब क्यों हुआ था, इसके बारे में उनका क्या कहना है?
वीडियो: रजनीश कुमार और मनीष जालुई