यूपी: परीक्षा देने वाले छात्रों का हुजूम, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों का हाल देखिए

वीडियो कैप्शन, यूपी: परीक्षा देने वाले छात्रों को हुजूम, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों का हाल देखिए

ये भारी भीड़ और मारा मारी उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर रविवार को दिखी.

UPSSSC PET 2022 का इम्तिहान देने के बाद जब नौजवान घर लौटने लगे तो ये हालात बन गए.

स्टूडेंट रेलवे और बसों की कमी से काफ़ी नाराज़ नज़र आए. उनकी शिकायत थी कि उन्हें रेलगाड़ियों के समय को लेकर ठीक से जानकारी नहीं मिली.

इस वजह से छात्रों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा. रेलवे स्टेशनों पर अफ़रातफ़री का माहौल बना रहा. राज्य भर में ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ दिखाई दी. ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. बसों का भी कुछ ऐसा ही हाल था. परीक्षा ख़त्म होने के बाद सड़कों पर छात्रों का भारी हुजूम दिखा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)