हिन्दू धर्म छोड़ बौद्ध धर्म क्यों अपना रहे हैं लोग

वीडियो कैप्शन, बौद्ध धर्म के दीक्षा कार्यक्रम के बाद दिल्ली सरकार के एक मंत्री को इस्तीफ़ा देना पड़ा.

बौद्ध धर्म के एक दीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को इस्तीफ़ा देना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं का अनादर किया गया.

वैसे हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध बनने का सिलसिला भारत में तब से जारी है, जब भारतीय संविधान के निर्माताओं में से एक डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने साल 1956 में बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया था. बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली की रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)