ईरान में क्या चाहती हैं औरतें

वीडियो कैप्शन, ईरान में महसा अमीनी की मौत के बाद लगभग एक महीने से विरोध प्रदर्शन जारी हैं.

ईरान में पुलिस हिरासत में महसा अमीनी की मौत के बाद लगभग एक महीने से विरोध प्रदर्शन जारी हैं.

महसा को पुलिस ने इस्लामिक ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के आरोप में 13 सितंबर को पकड़ा था. ईरान की पुलिस पर आरोप है कि उसने महसा अमीनी की जान ले ली. हालांकि पुलिस इससे इंकार करती है. 16 सितंबर को एक अस्पताल में महसा ने दम तोड़ दिया था.

अधिकारियों ने कहा कि महसा के दिल ने काम करना अचानक बंद कर दिया था. लेकिन उनके पिता का दावा है कि ये सरासर झूठ है. और अगले ही दिन यानी 17 सितंबर को जब महसा का जनाज़ा निकला, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

राजधानी तेहरान समेत पूरे ईरान में लोग सड़कों पर उतर आए जिसका जबाव पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर दिया. लगभग एक महीने से जारी इस घटनाक्रम के बीच सवाल ये है कि ईरान की सड़कों पर उतरे लोग आख़िर चाहते क्या हैं?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)