ईरान में एक चिंगारी ने भड़काई प्रदर्शनों की आग
महसा अमीनी वो नाम है जिसने ईरान की सड़कों पर महिलाओं को प्रदर्शन करने पर मजबूर कर दिया. 22 साल की महसा अमीनी को ईरान की पुलिस ने हिजाब ठीक से नहीं पहनने के आरोप में गिरफ़्तार किया था. फिर पुलिस हिरासत में ही उनकी मौत हो गई और इसी मौत के विरोध में सैकड़ों ईरानी महिलाएं सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रही हैं. लेकिन विरोध में उठ रही इस आवाज़ की गूंज बरसों पुरानी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.