नितिन गडकरी ने किससे कहा, "इतनी महंगी कार मैं भी नहीं ख़रीद सकता"
मर्सिडीज़ बेंज़ ने भारत में अपनी पहली असेंबल हुई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है. इस मौक़े पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने मर्सिडीज़ बेंज़ इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक से उनकी महंगी कारों को लेकर अपील की.
उन्होंने कहा, "मेरी आपसे विनती है. आप अपने प्रोडक्शन की संख्या बढ़ाइए, ऐसे में आपके लिए क़ीमत कम कर पाना संभव हो सकेगा. हमारे जैसे लोग... हम लोग मिडिल क्लास लोग हैं, यहां तक कि मैं भी आपकी कार नहीं ख़रीद सकता हूं. तो अगर आपके प्रोडक्शन की संख्या बढ़ जाएगी तो आपकी कारों की क़ीमत भी कम हो जाएगी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)