ईरान: हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारियों पर सख़्त हुए रईसी
ईरान में हिजाब को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों में अब तक 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव में ज़बरदस्त हिंसा हो रही है.
ये विरोध प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में एक युवती की मौत से भड़क उठे.
उसे कथित तौर पर हिजाब पहनने के सख्त नियमों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया था.
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने देश में फैले हुए विरोध प्रदर्शनों की लहर को रोकने के लिए सख़्त कार्रवाई की धमकी दी है.
आपको इस रिपोर्ट की कुछ तस्वीरें विचलित करने वाली लग सकती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)