सकीना ख़ुद सुन नहीं सकतीं, लेकिन वो सैकड़ों की हैं आवाज़
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनियाभर में पांच फ़ीसद आबादी किसी ना किसी रूप में सुनने की समस्या से पीड़ित है.
दुनियाभर में क़रीब 1.5 अरब लोग सुनने में अक्षम हैं और ऐसी आशंका है कि साल 2030 तक यह संख्या बढ़कर 2.5 अरब तक पहुंच जाएगी.
पाकिस्तान में कितने लोगों को सुनने की समस्या है, इसके सटीक आंकड़े तो उपलब्ध नहीं हैं लेकिन एक मोटा-मोटी अनुमान के अनुसार, पाकिस्तान में क़रीब दस से पंद्रह लाख लोग बधिर हैं. साइन लैंग्वेज की सर्विस की कमी के कारण इनमें से ज़्यादातर लोग उपेक्षित जीवन जी रहे हैं. लेकिन अब इसी कम्युनिटी के कुछ लोगों ने इसका समाधान खोज निकाला है.
रिपोर्टर – शुमाएला जाफ़री
कैमरा और एडिटिंग- फ़क़ीर मुनीर
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)