मिज़ोरम में किस हाल में हैं म्यांमार के शरणार्थी

वीडियो कैप्शन, बीबीसी संवाददाता ने मिज़ोरम में सुदूर चंपई हिल्स इलाके में शरणार्थी शिविरों का दौरा किया.

म्यांमार की सेना और अरकान आर्मी के विद्रोहियों के बीच, रखाइन प्रांत में भीषण लड़ाई की वजह से, बांग्लादेश से लगने वाली उसकी सीमा पर तनाव बढ़ गया है.

इसी तरह म्यांमार की मिज़ोरम में भारत से लगने वाली सीमा पर भी कई महीनों से तनाव है. म्यांमार के हज़ारों नागरिक अपने देश में पिछले साल हुए सैन्य तख़्तापलट के बाद पड़ोसी देश में भागकर जा रहे हैं.

म्यांमार के चिन स्टेट से ये शरणार्थी इसलिए भाग रहे हैं ताकि आर्मी और सुरक्षाबलों के हाथों मिलने वाला 'सज़ा' से बच सकें.

बीबीसी संवाददाता शुभोज्योति घोष ने मिज़ोरम में सुदूर चंपई हिल्स इलाके में कई शरणार्थी शिविरों का दौरा किया और जानना चाहा कि म्यांमार से भागकर आए शरणार्थी मिज़ोरम में अपने दिन किस तरह गुज़ार रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)