'विक्टोरिया क्रॉस' से सम्मानित पूर्व गोरखा सैनिक ने महारानी को ऐसे किया याद
विक्टोरिया क्रॉस यूके में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है.
इस सम्मान को हासिल करने वाले लोगों को महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में आमंत्रित किया गया.
नेपाल के नागरिक कैप्टन राम बहादुर लिम्बू भी विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित हो चुके हैं. लेकिन अपनी उम्र के चलते वो महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे.
कैप्टन राम बहादुर लिम्बू ने यूके मिलिट्री की ब्रिटिश गोरखा रेजिमेंट में काम किया था. बीबीसी की टीम ने नेपाल के दक्षिणपूर्व के दमक में स्थित उनके घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
रिपोर्टः योगिता लिमये
शूट एडिटः संजय गांगुली
प्रोड्यूसरः आमिर पीरज़ादा
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)