यूक्रेन में फिर मिली सामूहिक क़ब्र
यूक्रेन की नेशनल पुलिस फोर्स के प्रमुख का कहना है कि इस हफ्ते सामूहिक कब्र में जो लाशें मिली हैं, उनमें से अधिकतर लाशें आम नागरिकों की हैं.
यूक्रेन में रूसी कब्ज़े से छुड़ाए गए इज़्यूम शहर में लगभग 450 लोगों के अवशेष मिले हैं.
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के एक वरिष्ठ सहायक का कहना है कि इज़्यूम शहर में रूसी सैनिकों ने आम लोगों पर आंतक बरसाया है, उन्हें प्रताड़ित करके सामूहिक हत्याएं की गई हैं.
अब संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वो जांच-पड़ताल के लिए घटनास्थल पर अपनी टीम को भेजना चाहता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)