You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया अब सब्सिडी वाली बिजली कैसे मिलेगी?
दिल्ली में बिजली सब्सिडी लेने के लिए अब लोगों को आवेदन देना होगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सब्सिडी अब सिर्फ़ उन लोगों को मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे.
उन्होंने कहा जो लोग 31 अक्तूबर तक आवेदन देते हैं उन्हें 1 अक्तूबर से सब्सिडी मिलेगी. बाद के महीनों में भी सब्सिडी का आवेदन दिया जा सकता है. साथ ही साल में एक बार सब्सिडी को छोड़ने का मौका मिलेगा.
केजरीवाल ने बताया कि बिजली के बिल के साथ लोगों को एक फ़ॉर्म दिया जाएगा जिसके ज़रिए वो सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है. इसके साथ ही व्हाट्सऐप के ज़रिए भी आवेदन किया जा सकता है.
इसके लिए 7011311111 पर मिस कॉल दें, आपके व्हाट्सऐप पर एक फ़ॉर्म आएगा, उसे भरना होगा. अरविंद केजरीवाल के मुताबिक़ 3 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और सब्सिडी मिलने लगेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)