पाकिस्तान: बाढ़ के बाद खाद्यान्न संकट का ख़तरा

पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं. अब डर इस बात का है कि बाढ़ की वजह से खाने की भारी कमी हो सकती है. पाकिस्तान में बाढ़ और उससे जुड़ी घटनाओं की वजह से अब तक बारह सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कहा है कि बाढ़ ने देश की 45 प्रतिशत फसल तबाह कर दी है. सिंधु नदी के नज़दीकी इलाक़े दादू से देखिए बीबीसी संवाददाता पुमज़ा फ़िहलानी की ये रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)