मीरवायज़ नज़रबंद हैं या नहीं? बीबीसी की पड़ताल
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मीरवायज़ उमर फ़ारूक़ न तो नज़रबंद हैं, न ही बंद हैं.
इसके बाद हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस ने बयान जारी करके उस दावे को ग़लत बताया था.
हक़ीक़त जानने बीबीसी की टीम शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे श्रीनगर के दरगाह इलाके में स्थित मीरवायज़ उमर फ़ारूक़ के घर पहुंची, वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने कहा कि मुलाकात दिन में हो सकती है.
इसके बाद बीबीसी की टीम अगले दिन सुबह 10.30 बजे मीरवायज़ के घर के बाहर पहुंची.
वहां क्या-क्या हुआ, पूरा ब्योरा बता रहीं हैं बीबीसी संवाददाता कीर्ति दुबे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)