मीरवायज़ उमर फ़ारूक़ नज़रबंद नहीं हैं- मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मीरवायज़ उमर फ़ारूक़ न तो नज़रबंद हैं, न ही बंद हैं.

बीबीसी ने उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा का एक इंटरव्यू प्रसारित किया जिसमें उनसे ये सवाल पूछा गया कि आख़िर मीरवायज़ उमर फ़ारूक़ अब तक नज़रबंद क्यों हैं?

इसके जवाब में सिन्हा ने कहा, ''उन्हें बंद नहीं रखा गया है, अगर आप थोड़ा पीछे जाएंगे तो आपको मालूम हो कि उनके पिता जी की दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से हत्या कर दी गई थी. उनके अगल-बगल हम पुलिस को रखते हैं ताकि वह सुरक्षित रहें, हमारी ओर से ना वो नज़रबंद हैं और ना ही बंद हैं."

देखिए बीबीसी के साथ मनोज सिन्हा के इंटरव्यू का वो हिस्सा जहां वो मीरवायज़ उमर फ़ारूक़ से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)