एक बच्ची के लापता होने और 9 साल बाद वापस घर आने की कहानी

वीडियो कैप्शन, एक बच्ची के लापता होने और 9 साल बाद वापस घर आने की कहानी

22 जनवरी 2013 को मुंबई में रहने वाली सात साल की पूजा गौड़ अपने स्कूल के बाहर से लापता हुई थीं. अब 9 साल बाद पूजा घर लौटी हैं. पूजा अब 16 साल की हैं.

35 साल की प्रमिला देवेंद्र वहीं काम कर रही थीं जहां पूजा को अपहरणकर्ताओं ने काम पर लगाया था.

पूजा ने खुद काम करते वक़्त एक दिन बडी हिम्मत जुटाकर प्रमिला को बताया कि जब वो छोटी थी तब उसका अपहरण हुआ था.

देखिए पूजा के लापता होने और फिर परिवार से मिलने की कहानी.

रिपोर्ट: दीपाली जगताप

एडिटिंग: अरविंद पारेकर

प्रोड्यूसर: किंजल पांड्या वाघ

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)